दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताने जा रहा हूं कि गाड़ी के टायर का रंग काला ही क्यों होता है यदि आपको भी नहीं पता है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।
आपने कभी ये सोचा है कि गाड़ियों के टायर सफेद या लाल क्यों नहीं होता, हमेशा काला ही क्यों होता है?
यदि नहीं जानते तो मैं आपको बता दूं कि गाड़ियों का टायर इसलिए काले होते हैं क्योंकि कच्चा रबर हल्के पीले रंग का होता है।
और एक बात है कि जब भी टायर बनाया जाता है तो रब्बर में कार्बन मिला दिया जाता है और ऐसा इसलिए करते हैं ताकि रब्बर जल्दी ना धिसे खासकर मजबूती के लिए इसमें कार्बन मिलाया जाता है।
और आप सभी को तो पता ही होगा कि कार्बन का रंग काला होता है इसलिए जब भी रबर में कार्बन मिलाया जाता है तो मिलाते ही टायर काले हो जाते हैं इसलिए दोस्तों हमेशा गाड़ियों के टायर काला ही दिखते हैं।
दोस्तों ये छोटा सा पोस्ट आप सभी को कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए और अपने दोस्तों के साथ जरूर से जरूर शेयर कीजिए !