दोस्तों अगर आपको भी Instagram_reels की बुरी आदत लगी है तो उसको आज से ही देखना बंद कर दीजिये, क्योंकि कई लोगो को इसके बारे में पता ही नहीं है, की हमारे लिए आगे चल कर बहुत ही घतक साबित हो सकता है कई एक्सपर्ट का मानना है की Instagram ,Facebook,Youtub के जितने भी reels है, वो आपके अटेन्सन स्पेन को लगातार कम करते जा रहा है,अगर आप लगातार रील्स देखेंगे तो आप अपने Important गोल पर कभी फोकस और पढाइ सही से नहीं कर पाएंगे, और यही सच्चाई है, क्योंकि रील्स केबल 15 सेकेंड की ही होती है जो आपके दिमाग को लगातार कमजोर करते जा रहा है।
इससे आगे चल कर होगा ये की फ्यूचर में आप लम्बे समय तक काम कर ही नहीं सकते!
दोस्तों आइसे ही रोचक जानकारी के लिए फॉलो कीजिए हमारे ब्लॉग पेज को और कमेंट में जरूर बताइए।