सुपर मार्केट की 3 अनसुनी जानकारी जो आप नहीं जानते | Supermarket Amazing Fact

दोस्तों आज के इस लेख में सुपर मार्किट की तीन ऐसी जानकारी बताने बाला हु जिससे शायद आप लोग अभी तक नहीं जानते होंगे।

Fact : 1 की जब कोइ कस्टमर सुपर मार्किट जाता है तो उससे खाली बास्केट दिया जाता है और उससे होता ये है की यदि कोइ भी कस्टमर एक प्रोडक्ट खरीदने के इरादे से आता है लेकिन इसे इसलिए खाली बास्किट दिया जाता ताकि उससे जायदा प्रोडक्ट खरीद सके।

Fact : 2 जायदातर सभी सुपर मार्किटो में बिस्किट, और चोकलेट निचे की तरफ रखे होते है ताकि बच्चे के हाथ वहा तक आसानी से पहुच सके और वह बिस्किट और चोकलेट खरीदने की जिद करे. और जरूरते की चीजे जैसे की : आटा, चावल, दाल, गेहू ये सब अंदर की तरफ रखा होता है ताकि कस्टमर पूरा सुपर मार्किट घुमे और सुपर मार्किट की सारी प्रोडक्ट्स को देखे इससे उसका मन ललचाये और वह कइ सारे ऐसे प्रोडक्ट्स ख़रीदे जिस प्रोडक्ट की उसे जरूरत भी न हो।
Fact : 3 आपने अक्सर ये नॉटिस किये होंगे की सुपर मार्किट में घड़ी और विंडो नहीं होते है। और इसलिए नहीं होते है ताकि कस्टमर को अपने कीमती वक्त गुजारने का अहसास ही न हो।

दोस्तों ये सुपर मार्किट की ये तीनो जानकारी आप सभी को कैसा लगा कमेंट में मुझे जरुर बताये।
और नया पुराने