बिहार : ड्राइवर की नौकरी करने वाला शख्स रातोंरात करोड़पति बना, Dream-11 में ₹59 लगाकर जीते ₹2 करोड़




इन दिनों देशभर में IPL की धूम मची हुई है, क्रिकेट प्रेमी हर मैच का लुफ्त उठा रहे हैं, साथ ही कुछ Cricket  प्रशंसक करोड़पति भी बन रहे हैं, इन्हीं कुछ खुशकिस्मत क्रिकेट प्रेमियों में से एक है, बिहार के सारण जिले के रहने वाले ( रमेश कुमार ) पेसे  से कार ड्राइवर रमेश ने Dream-11 में IPL की टीम चुनकर ₹2 करोड़ रुपए जीते हैं, Dream-11 पर रमेश द्वारा चुनी गई IPL टीम देशभर में नंबर वन रही और उन्होंने ₹2 करोड़ बतौर पुरस्कार जीता Dream-11 पर टीम बनाकर करोड़पति बनने वाले रमेश के घर में खुशियों का बरसात हो रही है, किसी को यकीन नहीं हो रहा कि उन्हें इतनी बड़ी राशि मिली है, जिसके बारे में उन्होंने सपने में भी कभी नहीं सोचा था।
भारत में क्रिकेट के दीवानों की कमी नहीं है, करोड़ों की संख्या में लोग क्रिकेट देखते हैं, और खेलते भी हैं लेकिन इनमें से कुछ भाग्यशाली क्रिकेट प्रेमी धनपति भी बन जाते हैं. सारण निवासी रमेश कुमार भी उन्हीं खुशकिस्मतों में से एक है, जानकारी के अनुसार रमेश कुमार सारण जिले के अमनौर प्रखंड के रसूलपुर गांव के रहने वाले हैं, उनके पिता मेहनत मजदूरी करते हैं खुद रमेश पश्चिम बंगाल में कार चला कर दो पैसे कमाता है, ताकि घर की गाड़ी चलती रहे अब कार चलाकर पेट पालने वाले वही रमेश रातोरात करोड़पति बन चुके हैं, अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी जगदीश महतो के पुत्र रमेश कुमार ने Dream-11 पर ऐसी IPL टीम बनाई जो देशभर में नंबर वन पर रही। रमेश एक सप्ताह पहले ही पश्चिम बंगाल से अपने घर आए हैं, और अभी रमेश अपने घर पर हैं, और उस पैसा से मस्ती कर रहे हैं।

दोस्तों वो कहते हैं ना कि भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं पर जब भी ऊपर वाले देते हैं तो छप्पर फाड़ के देते हैं इसीलिए हमेशा मेहनत करते रहीए क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

और नया पुराने