दर्शकों को जिस घड़ी का इंतजार था आखिरकार वह घड़ी आ ही गई है। सुपर स्टार यश के फैंस बेसब्री से फिल्म KGF-2 का इंतजार कर रहे थे और फिल्म ने भी आते ही सिनेमाघरों में सुनामी मचा दी है।
KGF: 2 की एडवांस बुकिंग से ही पता चल गया था, कि यश की फिल्म तूफान मचाने वाली है और पहले ही दिन बिल्कुल वैसा ही हुआ है। फिल्म KGF:2 को देशभर में दर्शकों ने हाथों हाथ लिया सुबह 6 बजे से शुरू हुए फिल्म शाम से लेकर देर रात के शोज में दर्शकों की भरी भीर देखी।
फिल्म को गुड फ्राइडे,वैशाखी और वीकेंड की छुट्टी की तकरार फायदा होने वाला है। फिल्म ने शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक हिंदी में पहले दिन की कमाई का नया रिकॉर्ड बना डाला है। फिल्म की पूरे देश में रिलीज हुए हिंदी संस्करणों की कुल (ग्रास) कमाई करीब ₹63 करोड़ रुपए रही है। इसमें सारे खर्च निकालने के बाद भी बची नेट कमाई ने फिल्म “वार” के पहले दिन के सर्वाधिक कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
फिल्म KGF: 2 पहले दिन सारी भारतीय भाषाओं को मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ रुपए की नेट कमाई की है। यह कमाई राजामौली की फिल्म R.R.R की पहले दिन की कमाई के बराबर ही है।
फिल्म KGF : चैप्टर 2 अपनी मूल भाषा कन्नड़ में सबसे ज्यादा कमाई कुल 35 करोड़ की रही है।
रेड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पहले दिन 128 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
KGF : चैप्टर 2 समीक्षकों और दर्शकों से समान रूप से जबरदस्त रिपोर्ट मिल रही है उम्मीद की जा रही है कि KGF : 2 की कमाई सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी।
KGF : चैप्टर 2 14 अप्रैल को पांच भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। KGF : चैप्टर 2 इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है, जिसे होमबले फिल्म के विजय किरंगादूर द्वारा निर्मित किया गया है।
अपने पहले दिन KGF : चैप्टर 2 दुनिया भर में जोरदार शुरुआत की ट्रेड एनालिटिक्स ने भविष्यवाणी की थी, कि एक्शन थिलर अपने पहले दिन 130 से 140 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन करेगी।
KGF के हिंदी संस्करण: अध्याय 2 के पहले दिन ₹50 करोड़ का आंकड़ा छूने की संभावना है,प्रशांत नील द्वारा निर्देशित KGF : चैप्टर 2 के उदय और उसके दुश्मनों के साथ उसके मुठभेड़ों की कहानी है।फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, मालविका अविनाश, प्रकाश राज, जॉन कोकेन और सरन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है।