Tattoo टैटू कभी क्यों नहीं मिटता ?| Tattoo Remove at Home |


दोस्तों आजकल टैटू (Tattoo)  का एक ट्रेंड सा बन गया है। कोई अपने प्यार के लिए तो कोई अपने मां के लिए तो कोई शौक के लिए टैटू(Tattoo) बनवा रहा है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर टैटू कभी क्यों नहीं  मिटता तो चलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि टैटू(Tattoo)  कभी क्यों नहीं मिटता ?

दरअसल दोस्तों टैटू(Tattoo) को बनाने में स्याही से भरी बहुत ही छोटी- छोटी सुईयों का उपयोग किया जाता है। यह सुई हमारे त्वचा के सबसे ऊपरी परत Epidermis को छेदकर उसके नीचे मौजूद Dermis तक पहुंच जाती है। जिससे हमारे त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है।और हमारे शरीर में जहाँ भी नुकसान होता है। वहां श्वेत रुधिर कणिक पहुंच जाती है जिन्हें Macrophage कहा जाता है।

यह  Macrophage स्याही को निगल कर उसको साफ करने की कोशिश करते हैं।क्योंकि उसके लिए यह स्याही एक बाहरी पदार्थ होता है यह सेल्स काफी सूक्ष्म होने के कारण ही कुछ स्याही को सोख पाते हैं। और कुछ स्याही बच जाती है। और यह बची हुई  स्याही त्वचा के नीचे dermis में मौजूद Mibroblast के द्वारा सोख ली जाती है।

और यह दोनों सेल्स Hibrob और Macrophage दोनों ही Dermis में रह जाते हैं। लेकिन सबसे ऊपरी परत Epidermis द्वारा सोखी हुई स्याही मिट जाती है। क्योंकि Epidermis के सेल्स नियमित रूप से बदलती रहती है।

लेकिन Dermis के अंदर मौजूद Macrophage लंबे समय तक जीवित रहती है।और यदि सेल्स मरती है तो उनके स्थान पर न्यू सेल्स आ जाती है। और उन्हें निगल जाती है। जिससे टैटू कभी नहीं मिटती है। 

दोस्तों यह पोस्ट आप सभी को कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
और नया पुराने