जो लोग पूछ रहे हैं 4 साल बाद ‘अग्निवीर’ क्या करेंगे
1. 4 साल के Disciplined और Skilld जीवन के बाद 24 साल की उम्र का व्यक्ति अन्य की तुलना में नौकरी पाने के लिए हमेशा एक बेहतर विकल्प होगा।
2. 4 साल बाद गृह मंत्रालय ने योग्य Agneepath वालो को CAPFs और असम राइफल में भर्ती में प्राथमिकता देने की बात कही है।
3. 4 साल में से 1 को पक्की नौकरी, करियर में Agneepath वालो की Absorption का चांस क्या कम है?
4. कितने लोगों के पास 21 से 24 साल के बीच में 12 लाख की जमा पूंजी होती है?
5. 4 साल बाद आप जैसे Skilled और Disciplined अग्निवीर को कई बड़ी कंपनियों ने अपने यहाँ Hire करने का ऐलान किया है।
6. 4 साल में अग्निवीरों के लिए शुरू होगी ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स, देश और विदेश में मिलेगी मान्यता।
7. 21 से 24 साल की आयु में लगभग 20 लाख की राशि जोड़ सकेंगे 4 साल में 7-8 लाख की Saving और 12 लाख केंद्र देगी।
8.अपने में से कितने लोग 24 साल में जीवन में Settle हो जाते हैं।
9. 4 साल बाद कई राज्य सरकार जैसे - उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और असम में अग्निवीरों को सेवा के उपरांत पुलिस व पुलिस के सहयोगी दलों में समायोजित करने को प्राथमिकता देने की बात कही है।
अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी है. पटना के मसौढ़ी में तारगेना स्टेशन के पास पत्थरबाजी और फायरिंग हुई है। प्रदर्शनकारी स्टेशन में तोड़फोड़ करने लगे और पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। हिंसा के कारण 300 से ज़्यादा ट्रेनें प्रभावित हुए जिसको देखते हुए 200 ट्रेनें रद्द कर दी गई। बिहार में 12, तो हरियाणा के 2 ज़िलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। यूपी में 12 FIR दर्ज हो गई है। और 260 लोग गिरफ़्तार हो चुके हैं। अग्निपथ योजना के विरोध में आज लेफ्ट के छात्र संगठन AISA ने बिहार बंद का ऐलान किया है। RJD, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा ने बंद को समर्थन दिया है। इस दौरान बड़ी संख्या में सड़क पर कार्यकर्ता उतरेंगे। अग्निपथ योजना के विरोध के बीच सेना और वायुसेना में भर्ती प्रक्रिया का ऐलान हुआ है। बता दें कि सेना में 20 जून तो वायुसेना में 24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया।